पताही थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के चंपापुर यादव टोला में देर रात मोहन प्रसाद यादव के घर पर दर्जन भर से ज्यादा अपराधिक लोगों ने जानलेवा हमला किया, और लाखों रुपए के ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए, साथ ही बताया जा रहा है कि घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई वही घर के मुखिया मोहन प्रसाद यादव की अपराधियों ने जमकर पिटाई की जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए ।आनन-फानन में घर वालों ने पताही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया जहां से उसे तुरंत ही मोतिहारी रेफर कर दिया गया,
इसको लेकर पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया , पताही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।रोता बिलखते यह परिवार मोहन प्रसाद यादव का है, जहां कुछ अपराधियों ने पुरुषों के साथ साथ महिलाओं की भी पिटाई बड़ी बेरहमी से की है, वहीं इस पूरे मामले में मोहन प्रसाद यादव ने गांव के ही एक शख्स का नाम लिया है उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कुछ लोगों ने हम पर हमला किया था मगर गांव में पंचायत के द्वारा यह सारा मामला सुलझा दिया गया था, और कुछ दिन पहले ही मेरी बेटी पर जानलेवा एक्सीडेंट भी कराया गया था जिसमें वह बाल-बाल बच गई थी मगर कल रात तो उन लोगों ने हम पर जानलेवा हमला किया और लाखों रुपए के जेवर और कैश लूट कर ले गए।हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करा दिया गया है और इस पूरे मामले की जांच पुलिस अपने पहलू से कर रही है अब देखना यह होगा कि आखिर अपराधी कब तक पुलिस की गिरफ्त में आता है।