मिथिला हिन्दी न्यूज :-बाल दिवस एवं चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का शुभारंभ स्टेशन अधीक्षक श्री मदन प्रसाद रेलवे जीआरपी रेलवे आरपीएफ एवं स्थानीय लोगों के मध्य केक काटकर एवं दोस्ती का बैंड बांधकर किया गया जिसमें बच्चों में एक नई उत्साह देखने को मिली एवं सभी अधिकारियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं सुरक्षा की कामना करते हुए दोस्ती का बैंड बनवा कर बच्चों को प्रोत्साहन किया तथा बाल श्रम एवं बाल विवाह जैसे कुरीतियों को दूर करने का शपथ लिया वही चाइल्ड लाइन कॉलेब के सेंटर कोऑर्डिनेटर श्री कमलेश कुमार द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू के आदर्शों पर चलते हुए पूरे सप्ताह (14-20) तक चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम की जानकारी दी इस पूरे सप्ताह पूरे जिले भर में चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम चलेगा जो बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं उनकी सुरक्षा हेतु सबो को जागरूक करने का कार्य करेगी
मौके पर स्टेशन अधीक्षक श्री मदन प्रसाद ,राजकीय रेल थाना के थानाध्यक्ष श्री राजकुमार राम, (RPF) रेलवे पुलिस बल के थानाध्यक्ष श्रीमती अनिता कुमारी, प्रेम कुमार झा चाइल्ड लाइन के सेन्टर कॉर्डिनेटर श्री कमलेश कुमार, रोहित दत्त, अर्पणा कुमारी, राष्ट्रभूषण कुमार, ज्योति कुमारी, शिवम कुमार, नीरज कुमार, अभयानंद कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे