उजियारपुर और समस्तीपुर में तीन कमल खिलाने के लिए गृह राज्य मंत्री ने जताया !
भाजपा का कमल अब संपूर्ण विश्व को महान संस्कृति का मंगल संदेश दे रहा है। उक्त बातें कहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार सांसद आवास पर आयोजित छठ मिलन समारोह को संबोधित करते हुए। गृह राज्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत के मानवता मुल्क एवं समरसता मुल्क संस्कृति से भारत सहित संपूर्ण विश्व अब अनुप्राणित हो रहा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री राय ने उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र एवं समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों के द्वारा पहली बार तीन कमल खिलाने के लिए समस्तीपुर और वैशाली दोनों जिला के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही स्थानीय सांसद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने नवनिर्वाचित तीनों विधायकों एवं पूर्व विधायकों को वैशाली और समस्तीपुर जिले में अगले चुनाव तक संपूर्ण क्षेत्र में कमल खिलाने के लिए विशेष रूप से प्रभार एवं दायित्व ग्रहण करने का आग्रह किया। मोहिउद्दीन नगर के भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह,पातेपुर के भाजपा विधायक लखिन्द्र पासवान एवं रोसरा के भाजपा विधायक वीरेंद्र पासवान ने अपने-अपने क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया।वीरेंद्र पासवान के हास्य मिश्रित संबोधन पर समारोह में जुटे कार्यकर्ता और श्रोता बार-बार लोटपोट होते रहे।मोहिउद्दीन नगर विधायक राजेश कुमार सिंह ने समस्तीपुर जिले में चल रहे घनघोर अफसरशाही एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से आग्रह किया।उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार प्रो शील कुमार राय ने जिले में चल रही रिश्वतखोरी के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए इसे अविलंब दूर करने की मांग की। उजियारपुर के सातनपुर में सेवा सदन खोजने का संकल्प लिया जहां संपूर्ण जिले के आमजन की समस्या समाधान होने की बात बताई। समारोह में तीनों नवनिर्वाचित विधायकों का अभिनंदन किया गया।वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रामभवन चौधरी के संचालन में चंद्रकांत चौधरी,विधायक वीरेंद्र पासवान, लखिन्द्र पासवान, राजेश कुमार सिंह, शील कुमार राय, राम कुमार , कृष्णा , उपेंद्र कुशवाहा, विमला देवी आदि ने संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने की। घनश्याम राय, मनोरंजन मोदीन, नरेंद्र चौधरी, पंकज सिंह, मनोज सिंह, पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी, बिरिया देवी, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, जिला पार्षद हरे राम सहनी, रविंद्र कुमार ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि आलोक कुमार ठाकुर, सीताराम राय, नरेंद्र सिंह, कैप्टन कमलेश सहनी शाहिद वैशाली एवं समस्तीपुर के हजारों लोग मौजूद थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया।