मोतिहारी ! पेराई सत्र के शुभारंभ पर सुगौली पहुंचे जिलाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक ने सुगौली में हुई फर्जी शिक्षक नियोजन पर अभी तक करवाई नहीं होना प्रशासनिक विफलता तो नहीं है के जवाब में जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक लोकल अधिकारियों के द्वारा मेरे पास जानकारी नहीं दी गई है इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी ।पत्रकारों के द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि वर्ष 2018 में इस मामले को उद्भभेदन किया गया था जिस पर सुगौली बी ई ओ के द्वारा जांच कराया गया था । उक्त जांच रिपोर्ट के आलोक में डी पी ओ स्थापना के द्वारा पत्रांक 938 दिनांक 27 _3 _2018 मे अविलंब करवाई करने का आदेश दिया गया था लेकिन आज तक स्थानीय प्रशासन कि लापरवाही से करवाई नहीं की गई है । जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा अविलंब करवाई का आश्वासन दिया गया