अपराध के खबरें

निकशपुर में किसान गोष्ठीआयोजन किया गया !

मोरवा/संवाददाता


समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के निकसपुर पंचायत अंतर्गत चाकोभिण्डी गांव में किसान श्यामनंदन राय के पैतृक आवास पर शुक्रवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें कृषि विश्वविद्यालय बिरौली पूसा के वैज्ञानिक डॉ. आर. के.तिवारी ने जलवायु अनुकुल कृषि कार्यक्रम के तहत किसानों को जीरो टिलेज से गेंहूँ, आलू बोआई के संबंध में विस्तार से बताया।कम लागत में अधिक उपज का गुर सीखाया।उन्होंने ने बताया कि जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत मोरवा प्रखंड के चाकोभिण्डी, गुनाई बसही,हरपुर भिण्डी, चकपहाड़ एवं ताजपुर प्रखंड के रामापुर महेशपुर गांव को मिलाकर एक कलस्टर बनाकर वैज्ञानिकों के देखरेख व निर्देशन में कम लागत में उन्नत खेती कर लाभ कमाने की योजना बनाई गई है।किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने पर बल दिया गया है।वहीं मृदा वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार ने किसानों को खेत के मिट्टी संरक्षण व मिट्टी के उर्वरा शक्ति के संबंधित जानकारी विस्तार से दिया।किसान कार्यशाला में जैविक खेती पर बल दिया गया।वैज्ञानिकों ने किसानों से खेत में पुआल व अन्य कृषि से संबंधित सामाग्री को जलाने के बजाय उसे मिट्टी में ढक देने का अपील किया।मौके पर श्यामनंदन राय,सुधीर कुमार राय, ज्योति शंकर सिंह, 
मनीष कुमार पांडेय, सुभाष कुमार, आलोक पांडेय, अमर शंकर सिंह, रंजीत कुमार सिंह, राम किशोर चौधरी, सचिदानंद पांडे, लाल बाबू सिंह, समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live