विमल किशोर सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूजसीतामढ़ी : छठ पारण के रोज प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गंगौली ग्राम में सादगी के साथ महावीरी झंडा मनाया गया। गांव के ही रैन पर खिलाड़ियों ने झंडा रखकर खेल का प्रदर्शन किया। लोगों के अनुसार पुराने जमाने से यहां कुश्ती खेलने की प्रचलन चलती आ रही है । जो खिलाड़ी कुश्ती में विजयी होते उन्हें झंडा कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया जाता है। गांव के पोखर के किनारे झंडा को लोग रैन पर ले जाकर खेल का प्रदर्शन किया साथ ही छोटे बड़े पहलवानों के द्वारा कुश्ती का प्रदर्शन भी किया गया। झंडा कमेटी के लोगों द्वारा उन लोगों को पुरस्कार भी दिया गया। पुराने जमाने में कुश्ती खेलने की परंपरा काफी मजबूत थी लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में कुश्ती खेलने की परंपरा ही गायब हो गई है। फिर भी किसी तरह ग्रामीण पहलवानों द्वारा खेल का प्रदर्शन किया गया।