अपराध के खबरें

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शिक्षक संघ ने जिले के पत्रकारों को दिया, बधाई

प्रिंस कुमार 
 
 भारत देश में मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है,इसकी शुरुआत तो आदि काल से ही हो गई देवर्षि नारद मुनि को पत्रकारिता का मुख्य जनक माना जाता है,नारद जी ने ही भगवानों को संचार के इस माध्यम से अवगत कराया था, हमारे देश में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवम्बर को मनाया जाता है ,यह दिन भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है, विश्व में आज़ लगभग 50 देशों में प्रेस परिषद या मीडिया परिषद है,राष्ट्रीय प्रेस दिवस, प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है।


उक्त बातें बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रभारी नवनीत कुमार मनोरंजन अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह एवं प्रधान सचिव मोहम्मद शर्फुद्दीन ने बयान जारी कर जिले के मीडिया कर्मियों को बधाई देते हुए कही।


 उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में प्रेस की स्वतंत्रता एक मौलिक जरूरत है, आज़ हम एक ऐसी दुनिया में जी रहे हैं, जहां अपनी दुनिया से बाहर निकल कर आस- पास घटित होने वाली घटनाओं के बारे में जानने का अधिक वक्त हमारे पास नहीं होता है, ऐसे में प्रेस और मीडिया हमारे लिए एक खबर वाहक का काम करती है, जो हर सवेरे हमारे टेबल पर गरमा गर्म खबरें पड़ोसती है,यही खबरें हमें दुनिया से जोड़े रखती है, आज़ प्रेस दुनिया में खबरें पहुंचाने का सबसे बेहतरीन माध्यम है।


  शिक्षक संघ के जिला प्रभारी नवनीत कुमार मनोरंजन अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह एवं प्रधान सचिव मोहम्मद शर्फुद्दीन ने कहा कि इसकी शुरुआत प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श क़ायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी, परिषद स्वरूप 4 जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई, जिसने 16 नवम्बर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया , तबसे लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रुप में मनाया जाता है, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से जिले के तमाम मीडिया कर्मियों को बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं।


बधाई देने वाले में राज्य प्रतिनिधि वकील अहमद प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अबरार अकरम, सचिव संजय प्रसाद जिला वरीय उपाध्यक्ष डॉ जाकिर हुसैन, रविन्द्र कुमार सिंह उपाध्यक्ष मोहम्मद मंजारूल हक़, अभिषेक,मिफताह आलम,राणा विजय,राज कुमार कापड़, प्रेम प्रकाश सिंह, मोहम्मद असगर अली,मनीष कुमार सिंह,जिला संयोजक मनीभुषण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, जिला संयुक्त सचिव डॉ नन्दलाल सहनी,राज कुमार साह, अविनाश कुमार मिश्र, खालिद अनवर, संतोष कुमार नमन अध्यक्ष सलाहकार आशुतोष कुमार रोहित,हेमनारायण जिला कार्यालय सचिव उदयशंकर गुप्ता, संगठन सचिव राज कुमार राम जिला प्रवक्ता सत्येन्द्र कुमार यादव मिडिया प्रभारी नीरज कुमार, शिवनाथ साह, संजय कुमार साव, जिला कार्यकारिणी सदस्य उमाशंकर सिंह, नन्दलाल कुमार सिंह, श्रीनारायण झा अनुमंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, शिवहर प्रखण्ड अध्यक्ष लाल बिहारी साह संयोजक पवन कुमार पिपराही अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह पुरनहिया अध्यक्ष रवींद्र माझी डुमरी कटसरी अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह तरियानी अध्यक्ष रंजीत कुमार सहनी, मोहम्मद कामरान,हमजा अली,कमलेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक नेताओं का नाम शामिल है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live