भोजपुरी सिनेमा के चहेते एक्टर जय यादव और करोड़ों दिलों की रानी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे स्टारर भोजपुरी फिल्म मेरे रंग में रंगने वाली की शूटिंग महराजगंज में वहां के एसडीएम की मौजूदगी में भव्य मुहूर्त करके शुरू की गई है। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं परवीन कुमार गुडुरी और प्रोड्यूसर हैं बी बी जायसवाल। कार्यकारी निर्माता की कमान संम्भाली है महेश उपाध्याय ने और फिल्म के लेखक हैं अरबिंद तिवारी। नृत्य सुदामा मिज, संगीत श्याम देहाती का है। मारधाड़ की कमान हीरा लाल यादव के हाथों में है।
जय यादव और आम्रपाली दूबे पहली बार एक साथ फिल्म में नज़र आएंगे, जिन्हें देखने के लिए दर्शकों के साथ साथ फिल्म जगत के लोग भी काफी उत्सुक हैं।
बता दें कि जहां जय यादव अपने नेचुरल अदाकारी के लिए जाने जाते हैं वहीं आम्रपाली दूबे अपनी खूबसूरती और चुलबुलेपन से दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। निर्माणाधीन फिल्म मेरे रंग में रंगने वाली में मुख्य भूमिका में जय यादव और आम्रपाली दूबे के साथ टिक टाक स्टार मुकेश जायसवाल, समर्थ चतुर्वेदी, बबलू खान, राजू राजा सोनिया मिश्रा, श्वेता वर्मा, रूपा सिंह आदि हैं।