प्रिंस कुमार
शिवहर विधायक चेतन आनंद ने पत्रकारों की समस्या जानने को लेकर दर्शन न्यूज़ नेटवर्क कार्यालय पहुंचकर स्थिति से रूबरू हुए।
विधायक चेतन आनंद ने कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार राव से दूरभाष के माध्यम से जिले के किसानों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली, अनुदान के दर पर गेहूं का बीज वितरण में हो रही किसानों के समस्याओं के बारे में शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया है।
विधायक चेतन आनंद को कृषि पदाधिकारी श्री राव ने बताया है कि जिले के किसानों के द्वारा गेहूं बीज वितरण को लेकर जो ऑनलाइन आवेदन किया गया था उसके तहत 4200 किंवटल गेहूं का बीज आना था तो आ गया है पहले फेज में 2000 कुंटल आया था उसके बाद कल ही शेष गेहूं का बीज आ गया है। पहले जिले के किसानों को जो बचे हुए हैं उसको बीज वितरण कर दिया जाएगा।
विधायक चेतन आनंद ने कृषि पदाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से बताया है कि हमारे अन्नदाता किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी के साथ किसानों को हर संभव सहायता जो दी जाती है उन्हें दिया जाय।
विधायक चेतन आनंद ने धान अधिप्राप्ति को लेकर भी चिंता व्यक्त की है।