अपराध के खबरें

एखतरवां संविधान दिवस पर बाबा साहब को किया याद संविधान में निहित तथ्यों को अपनाने का लिया संकल्प

मोरवा/संवाददाता

संविधान दिवस के मौके पर बाबा साहब को याद कर गरुवार को संकुल संसाधन केंद्र लसकारा में संचालक सह प्रधानध्यापक महेंद्र राम की अध्यक्षता में संविधान में निहित तथ्यों को अपनाने का संकल्प के साथ प्रस्तावना का पाठ किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना की उद्देशिका पढ़ी गई।वंही उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं,कर्मचारियों द्वारा दोहराया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प के साथ प्रस्तावना के एक एक शब्द को दुहराया। सभी ने एक स्वर में कहा हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक, गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए,तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 ई0 को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत,अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।इस दौरान सभी शिक्षक अधिकारी और कर्मचारीयो ने संविधान में निहित तथ्यों को अपनाने का संकल्प लिया।मौके पर बीआरपी राजीव कुमार,निःशक्त साधनसेवी विवेक कुमार,अनिल कुमार चौधरी,राजेश कुमार,मो मासूम,मंजू कुमारी,महेंद्र राम,कुमारी सरिता आदि लोग उपस्थित थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live