मोरवा/संवाददाता।
बिहार विधानसभा चुनाव की गिनती के दौरान मोरवा विधानसभा में लोग अपने घरों में दिन भर टेलीविजन से चिपके हुए रहे। पहले सुबह से ही टेलीविजन के निकट बैठकर पल-पल की जानकारी लेते रहे। इसके बावजूद सोशल मीडिया के भी द्वारा हर राउंड की जानकारी अपने संबंधित दलों के समर्थक कार्यकर्ताओं से प्राप्त करते रहे।
अपने अपने दलों के बढ़ते रुझानों को देखकर संबंधित दलों के कार्यकर्ताओं में भारी रोमांच उत्पन्न हो जाता था।केवल रुझान में भी बढ़त देखते हैं कार्यकर्ता हर्ष विभोर होकर एक दूसरे को बधाई देने लगते थे।जब रुझान में उतार-चढ़ाव होने लगता था तब कार्यकर्ताओं का उत्साह भी ठंडा पड़ने लगता था।फिर जैसे ही अपने दल के रुझान में बढ़ोतरी दिखाई देने के साथ ही फिर तालियां पीटने लगते थे।बिहार विधानसभा चुनाव के पल-पल की जानकारी प्राप्त करने के लिए कई महीनों से खराब टेलीविजनों को भी लोगों ने एक दिन पूर्व ही ठीक करा लिया था। चुनाव के रुझान का दिन भर आनंद लेते रहे। मोरवा विधानसभा क्षेत्र में मतदान की गिनती के दौरान आलम यह रहा कि रुझान को सुनकर दिनभर आनंदित रहने वाले लोगों ने मानो दिन भर गिनती पर्व मनाया हो।