मोरवा/संवाददाता।
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के चकपहार पंचायत के वार्ड संख्या तीन के हजारों लोग सड़क की जर्जरता एवं बदहाली के कारण भारी कठिनाइयों में जी रहे हैं। सड़क की जर्जरता एवं भारी कठिनाई से पीड़ित लोगों द्वारा सोमवार को चकपहार पंचायत में विधायक रणविजय साहू को लोगों ने घेर कर सड़क निर्माण कराने की मांग की। सड़क के अभाव एवं जर्जरता के कारण लोगों की कठिनाइयों से विधायक को अवगत कराते हुए इसे अति शीघ्र जीर्णोद्धार कराने की मांग की गई। कमतौल गांव के वार्ड संख्या तीन में, मुन्नी लाल शर्मा के घर के निकट से रामचंद्र राम के घर तक पिछड़ी एवं दलित आबादी के सड़क के अभाव में नारकीय जीवन की जानकारी विधायक को दी गई। समाजसेवी विजय राम के नेतृत्व में सड़क के जीर्णोद्धार से संबंधित सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन विधायक को सौंपा गया। विधायक रणविजय साहू ने लोगों की कठिनाइयों को गंभीरता से लेते हुए अति शीघ्र समस्या दूर करने का आश्वासन दिया।इसके बाद भाकपा नेता बिंदेश्वर राय के दरवाजे पर मोरवा विधायक रणविजय साहू का नागरिक अभिनंदन एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। चकपहार पंचायत के कई स्थानों पर विधायक के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। मौके पर संपूर्ण क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद थे।