मोरवा/संवाददाता
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के सोंगर पंचायत वार्ड-10 में मिट्टी जांच प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मिट्टी जांच से किसानों को सही तरीके से अपने खेतों के मिट्टी में खाद देने के लिए परशिक्षित किया गया एवं किसानों को समझाया गया, मिट्टी जांच प्रशिक्षण कार्यक्रम उपस्थित कृषि समन्वय रविन्द्र कुमार राम एवं सोंगर के वार्ड-10 पंच लीला देवी एवं कृष्णदेव सहनी कमलेश सहनी धीरज कुमार विकाश सहनी रंजीत शाह चन्दन कुमार रंजन कुमार सहनी सुनीता देवी शंकर सहनी वी एल ई पंकज कुमार आदि मौजूद थे और मिट्टी जांच सैम्पल लेने का प्रशिक्षण दिया गया !