शिवहर:- जिले में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है आस्था का महापर्व छठ। गांव से लेकर शहर तक सभी जगह हुआ भक्तिमय का माहौल। चार दिवसीय छठ पर्व की आज सायंकाल अर्घ है। छठ व्रतियों से लेकर के बच्चों तक सभी में खुशी का माहौल है।
वही बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के सुगिया कटसरी राजपूत टोला में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है छठ पूजा एवं सुगिया के छठ घाट पर कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए सैनिटाइजर और मास्क का वितरण कर छठ पर्व की खुशी मनाया जा रहा है। लोग अपने दरवाजे,जहां पर नदी की सुविधा एवं तलाब की सुविधा है वही पर मनाया जा रहा है आस्था का महापर्व छठ।
वही सुगिया कटसरी पंचायत के मुखिया मो.आफताब आलम सभी पंचायत वासियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा है कि हमें कोरोना के देखते हुए तथा कोरोना के गाइडलाइन को देखते हुए अपनी आस्था में कमी नहीं लाना है। पंचायत के सभी घाटों पर घूम करके छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दी और सभी लोगों से संपर्क किये है।
वही सुगिया कटसरी राजपूत टोला के छठ घाट पर मौके पर मौजूद कौशल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गुड्डू कुमार सिंह,अभिषेक कुमार, सुनील कुमार सिंह रहें।