अपराध के खबरें

सिसहनी मे बिजली के शर्ट शर्किट से एक घर मे लगी आग

प्रिंस कुमार                                         

मोतिहारी / पकड़ीदयाल:-प्रखण्ड क्षेत्र के सिसहनी मे बिजली के शार्ट-शर्किट से भिखारी साह के घर मे आग लग गई।जिसमे लाखो की सम्पति जलकर राख हो गया। पीड़ित भिखारी साह ने बताया की देर रात्रि में सब कोई सो गया था तब बिजली के शार्ट शर्किट से घर मे आग लग गई।जिसमे 1500 हजार नगद रूपये,लगभग एक ट्रंक नये कपड़े, बच्चो के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र,सोना-चांदी के गहने,जमीन के दास्तवेज आदी वस्तुए जलकर राख हो गया।ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।पीड़ित ने प्रखण्ड के अंचलाधिकारी,राजेश कुमार को सुचित कर क्षतिपूर्ति की माँग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live