शिवहर मुजफ्फरपुर पथ को निर्माण कार्य तेजी से होने पर जिलाधिकारी को दी गई शुभकामनाएं
प्रिंस कुमार
शिवहर--विधानसभा 2020 चुनाव से पूर्व एवं चुनाव के बाद शिवहर से मुजफ्फरपुर पथ का निर्माण कार्य में जिलाधिकारी के अभिरुचि के कारण ही उक्त सड़क को पक्कीकरण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा सका है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं ।उक्त संबोधन कई सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष व सचिव व पूर्व जिला परिषद सदस्य अजबलाल चौधरी ने एक विशेष वार्ता में बताया है।
श्री चौधरी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि शिवहर मुजफ्फरपुर पथ का पक्कीकरण कार्य सराहनीय है परंतु इस कार्य में कई कोताही बरती जा रही है।उन्होंने जिलाधिकारी को ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि जो सड़क कार्य का पक्कीकरण किया जा रहा है वह काफी घटिया क्वालिटी का किया जा रहा है, जिस कारण उक्त सड़क का लाइफ बहुत ही कम होगा।
श्री चौधरी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि उक्त सड़क के निर्माण में जो वस्तुएं लगाई जा रही है उसकी गुणवत्ता की जांच करते हुए शेष बचे सड़कों का कार्य कराया जाए तथा यह भी जांच सुनिश्चित किया जाए कि जो प्राक्कलन तैयार किया गया है उसके अनुरूप कार्य हो रहा है या नहीं।
उन्होंने बताया है कि राजधानी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क शिवहर से मुजफ्फरपुर पथ प्रमुख मार्ग है उक्त सड़क को बनाने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाए,उन्होंने बताया है कि अक्सर देखा जाता है कि सड़क बनने के कुछ ही महीनों बाद सड़क धराशाही हो जाता है।उन्होंने मांग की है कि विशेषज्ञों की उपस्थिति में तकनीकी जांच की जाए।