एसडीएम ने मास्क चेकिंग के दौरान लोगों को समझाया मास्क पहनना है जरूरी
शिवहर सर,मास्क घर पर ही छूट गया है तो किसी ने कहा पॉकेट में है मास्क इस तरह के बहाने शहर के स्थानीय जीरो माइल चौक पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी के द्वारा मास्क चेकिंग के दौरान देखने और सुनने को मिल रहा है।
हालांकि अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने लोगों को समझाते हुए नजर आए की मास्क मौजूदा हालात में पहनना अति जरूरी है। कोविंड-19 के कारण पूरे विश्व के साथ हमारा देश भारत भी कोरोना महामारी में फंसा हुआ है, एसडीएम ने लोगों को समझाया है कि बिना मास्क के गटर गस्ती करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान जीरो माइल चौक पर चार लोगों को जुर्माना भी 50-50 रूपये का काटा गया है तथा जुर्माना काटे गए लोगों को एसडीएम की ओर से मास्क भी दिया गया है।
विशेषकर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अंसारी ने लोगों को बताया है कि कोविड-19 से बचने का तथा अपनों को सुरक्षित रखने का एकमात्र इलाज ,एकमात्र दवा मास्क पहनना है तथा सामाजिक दूरी के तहत हर काम को करते रहना है। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सहित प्रशासनिक कर्मी मौजूद थे।