अपराध के खबरें

मोरवा में महिला कार्यपालक सहायक की सड़क दुर्घटना मौत,प्रखंड मुख्यालय में शोक सभा का आयोजन



मोरवा/संवाददाता। 


समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के कार्यरत महिला कार्यपालक सहायक खुशबू कुमारी उम्र 30 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।खुशबू कुमारी को कार्यपालक सहायक बिहार विधानसभा चुनाव के हेल्थ डेस्क कोषांग में तैनात की गई थी।घर से प्रखंड मुख्यालय ड्यूटी पर आने के दौरान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हुरहिया पेट्रोल पंप के निकट सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। इलाज के लिए पटना भेजा गया था,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला कार्यपालक सहायक खुशबू कुमारी की मौत से शोकाकुल कार्यपालक सहायकों के द्वारा सोमवार को मोरवा प्रखंड मुख्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया।कार्यपालक सहायक सेवासंघ के जिला नेता प्रशांत कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में दिवंगत आत्मा के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुकेश कुमार,आदित्य कुमार,आदर्श कुमार ,रोशन कुमार, अखिलेश कुमार, अर्चना कुमारी, निधि प्रिया, कंचन कुमारी, सहित सभी विभागों के कार्यपालक सहायकों एवं प्रखंड तथा अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों ने शोक सभा में भाग लेकर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की,एवं संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live