अपराध के खबरें

जिला महासचिव राजद नेता गौतम यादव व राकेश राय ने चादर, लालटेन और फूलमालाओं से आर ०जे ०दी विधायक मुकेश कुमार यादव को किया भव्य स्वागत

बादल राज 
सीतामढ़ी,बाजपट्टी( मिथिला हिंदी न्यूज)आज बाजपट्टी नव निर्वाचित विधायक मुकेश कुमार यादव ने अपनी बेमिशाल जीत की प्रदर्शन करने का बाद  बाजपट्टी विधानसभा के बंगराहा गाँव के  लोगो से आशीर्वाद लेने हेतु गाँव का भ्रमण किया ।
    विदित है कि विधानसभा  2020 के चुनाव में आर०जे०डि सीट से मुकेश कुमार यादव निर्वाचित होकर चुनाव लड़े और बहुमत से विजय प्राप्त किये वही मौके पर बाजपट्टी विधानसभा के कार्यकर्ता ने भी जम कर नवनिर्वाचित  विधायक मुकेश कुमार यादव को भव्य स्वागत किया जिसमें जिला महासचिव छात्र राजद नेता गौतम यादव व राकेश राय ने चादर,  लालटेन और फूलमालाओं से स्वागत किया।
मौके पर  राकेश राय, इंद्रजीत राय, न उमेश राय, जगरनाथी राय,नरेश,उदय यादव,आलोक यादव, रामविनय, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live