मिथिला हिन्दी न्यूज :-शाहपुर पटोरी। थाना क्षेत्र के बालहा,नया गांव स्थित पटोरी से चकसहो जाने वाली सड़को पर दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने सीएसपी कर्मी से तीन लाख तिरपन हजार रुपए छीन लिया। लूट के शिकार हुए सीएसपी कर्मी पटोरी थाना क्षेत्र के शिउरा निवासी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि सीएसपी संचालक कविता कुमारी के डेरा पटोरी से चकसहो एसबीआई शाखा पर पैसा लेकर आ रहे थे । मुझे आने से पहले घटना को अंजाम देने के लिए तीन लुटेरा सड़क के किनारे गाड़ी लगा कर खड़ा था और एक बाइक सवार लुटेरा मेरे पीछे पीछे आ रहा था। सुनसान इलाका देखकर मोटरसाइकिल के टिकी से पैसा लेकर पटोरी की ओर भाग निकला । नवीन कुमार सिंह ने बताया आज से लगभग बीस दिन पहले वही रास्ते में शिउरा तलाह चौर में लुटेरा ने पैसा को झपोटने का कोशिश किया लेकिन बाइक गद्दा में गिर गया था। जो उस दिन लूट का शिकार होने से बच गए थे लेकिन शुक्रवार दोपहर में तीन लाख तिरपन हजार रुपये अज्ञात लुटरों ने पैसा छीन लिया। मौके पर पटोरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल कर रही हैं।