शिवहर:- शिवहर प्रखंड के जाफरपुर गांव वार्ड संख्या 6 में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। वही घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से और देर मसक्कत करने बाद आग पर काबू पाया गया है। आग लगने का कारण बिजली का शाटसर्किट बताया गया है।
उदयमान सूर्य को अर्घ देने के उपरांत जब घर पर कोई नहीं था तब आग रंजीत राम के घर मे बिजली की शार्ट सर्किट से लगी। जिसके कारण एक घर जलकर राख हो गया है। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। तब तक घर में रखे रुपये, कपड़े और हजारों के सामान जलकर राख हो गए।
आग की लपटे तेज होने के कारण बगल के इंद्रजीत राम और वीरेंद्र राम के घर मे पकर ली और दोनों का घर जलकर राख हो गया। इंदरजीत राम और वीरेंद्र राम के घर मे रखें हजारों की सम्पत्ति जलकर राख हो गया है।
स्थानीय मुखिया ने बताया है आग की लपटें तेज होने के कारण तीन लोगों का घर जल गया है। मुखिया पति ने बताया की जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है।