मोरवा/संवाददाता।
प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी बुझाबन राय के ट्रक चोरी के आरोप में गुनाई बसही से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान चंदेश्वर सहनी के रूप में की गई है।ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।