प्रिंस कुमार
शिवहर:- शिवहर से जेडीयू विधायक का बेटा अपने समर्थकों के साथ जाप प्रत्याशी समर्थक के घर पहुंचा और मारपीट करने लगा। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ है। तुरंत सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और विधायक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पिपराही थाना क्षेत्र के महुआबा गांव की घटना है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नामांकन के बाद से जेडीयू के विधायक मो सर्फुद्दीन के समर्थक और जाप प्रत्याशी के समर्थकों के बीच मारपीट के मामले में जाप प्रत्याशी मो वामिक सहित उनके समर्थकों पर विधायक ने केस कर जाप प्रत्याशी मो वामिक सहित उनके समर्थको को जेल भेजवा दिए थे। जिसके बाद से दोनो प्रत्याशी में तनाव चल रहा था। इसको लेकर ही विधायक के बेटे ने जाप प्रत्याशी समर्थक के घर पर अपने समर्थकों और दोस्तों के साथ हमला कर मारपीट किया। जिसमें दोनों तरफ से काफी लोग घायल हो गए तथा सभी घायलों को अच्छी तरह से इलाज करवाया गया।
विधायक के बेटे समेत तीन को पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस ने जेडीयू विधायक के बेटे मो सर्फुद्दीन के बेटे समेत तीन को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक विधायक ने भी जाप प्रत्याशी और उनके समर्थकों के उपर थाना में आवेदन दिया है।