ब्रेकिंग न्यूज:- बिहार चुनाव NDA v/s महागठबंधन में NDA आगे
बिहार,चुनाव (मिथिला हिन्दी न्यूज) बिहार चुनाव NDA v/s महागठबंधन में NDA आगे अपनी प्रत्येक विधानसभा से आगे की ओर बढ़ती हुई स्पष्ट रूप से देखा जा सकती हैं, हालांकि बिहार चुनाव मतदान के तीसरी ,अंतिम चरण तक रुझान में महागठबंधन की सीट अधिक आ रही थी । अन्य टी.वी चैनलों ने भी स्पष्ट रूप से महागठबंधन की रुझान को ही अधिक बताया है उन्होंने साफ रुझान में स्पष्ट कर दिया था कि महागठबंधन 180 तथा NDA 90 सीट पर कब्जा बना रही है।लेकिन वर्तमान के रिपोर्ट से देखा जा सकता है कि NDA 130+ तथा महागठबंधन 100+ की ओर तेजी से बढ़ रही है अब बिहार की जनता उस घड़ी को बेसबरी से इंतेजार कर रही हैं कि सरकार किसकी बन रही है।