अपराध के खबरें

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में 10 दिसंबर को ब्लड डोनेशन शिविर का होगा आयोजन

प्रिंस कुमार 


शिवहर-इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शिवहर एवं सीतामढ़ी के संयुक्त बैठक इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव गिरीश नंदन सिंह "प्रशांत" के आवास पर हुई है ।जिसमें इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को कार्यों की समीक्षा भी की गई वही संयुक्त बैठक में 10 दिसंबर 2020 को ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री "प्रशांत" ने बताया है कि 10 दिसंबर 2020 को मानवाधिकार दिवस है उसी दिन मंगल भवन में 11 बजे से ब्लड दान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
ब्लड डोनेशन शिविर को लेकर सिविल सर्जन शिवहर डॉक्टर राजदेव प्रसाद सिंह तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश से वार्ताकार ब्लड दान शिविर को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया, जिसमें सिविल सर्जन डॉ राजदेव प्रसाद सिंह के द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों को आश्वस्त कराया गया कि उस दिन मेडिकल टीम तथा तकनीकी व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कर दी जाएगी।
जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश के द्वारा स्वस्थ करें ब्लड दान शिविर करने को लेकर शिक्षकों एवं कार्यालय कर्मियों को जागरूक किया जाएगा तथा ब्लड दान शिविर में भाग लेने को लेकर प्रेरित करने का आश्वासन भी दिया है।
जबकि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला उपाध्यक्ष अजब लाल चौधरी ने बताया है कि मंगल भवन में ब्लड डोनेशन शिविर को लेकर व्यवस्थित करने को लेकर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव गिरीश नंदन प्रशांत को जिम्मेवारी दी गई है।
मौके पर उपाध्यक्ष श्री चौधरी, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य कौशल किशोर तिवारी, शिक्षक संघ के पदाधिकारी नवनीत कुमार सिंह, मुकुंद प्रकाश मिश्रा सहित आर्यन चौहान एवं शिवहर सीतामढ़ी के इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live