अपराध के खबरें

शिवहर में उथल-पुथल के बीच गुजरा वर्ष 2020

प्रिंस कुमार 
           
              
शिवहर--28 वर्ष का जिला शिवहर वर्ष 2020 में उथल-पुथल के बीच गुजर गया है। कल 1 जनवरी 2021 है नए वर्ष पर पहले दिन आप सभी का जीवन मंगलमय हो। आपके जीवन में खुशियां हो, आपका जीवन मंगलमय हो यह कहते सुनते देखे जायेंगे। 

6 अक्टूबर 1994 को जिला शिवहर का स्थापना हुआ था तब से लेकर आज तक शिवहर जिला का सर्वांगीण विकास होता जा रहा है। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा हर क्षेत्रों में निरंतर विकास कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक शिवहर के द्वारा भी विधि व्यवस्था को लेकर पहल की जा रही है जिस कारण शिवहर जिले में अमन चैन बना हुआ है।

सर्व शिक्षा अभियान हो या खदानों वितरण, कृषि विभाग, समेकित बाल विकास ,मत्स्य विभाग ,कृषि विज्ञान केंद्र, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बिजली विभाग ,कल्याण विभाग सभी में सर्वांगीण विकास देखा जा रहा है।एन एच 104 सड़क का चौड़ीकरण हो, या शिवहर से मुजफ्फरपुर तक जाने वाली सड़क का पक्कीकरण, बेलवा डैम का निर्माण हो या ग्रामीण सड़क का सुदृढ़ीकरण। शिवहर जिले में संचालित सभी योजनाओं का भी क्रियान्वयन एवं कार्यो को धरातल पर उतारने को लेकर जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जिले की हरेक लोगों के द्वारा सरहाना की जा रही है। 

लगभग पूरे बर्ष अंतर्राष्ट्रीय महामारी कोरोना काल में जिंदगी गुजरी, लॉकडाउन के नियमों को लोग पालन करते देखे गए। हजारों लोग जो कमाने के लिए दूसरे प्रदेश में गए हुए थे, वे लौटे तो उनको गांव के नजदीक क्वॉरेंटाइन सेंटर का सामना करना पड़ा, जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें भोजन के साथ उन्हें रोजगार मुहैया भी कराया गया।मुंह पर मास्क, सामाजिक दूरी तथा समय-समय पर हाथ धोने का जिला प्रशासन के ऐलान को अमलीजामा पहनाने को लेकर सड़क पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी भी उतरे।

शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराया गया।हत्या के मामले में दोषियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।जिले को शांति बनाए रखने में पुलिस तत्परता से कार्य करती रही। शराब पीने एवं कारोबार में लिप्त कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया परंतु शराबबंदी कानून को अमलीजामा पहनाने में पुलिस विफल रही ।

साल भर जिले में घटित हुई घटना का विस्तृत रूपरेखा

*-18 जनवरी 2020 को जिले के महान साहित्यकार अर्जुन कुमार वर्मा का पैतृक गांव गाजीपुर में निधन हो गया
*19 जनवरी को जल जीवन हरियाली पर 113 किलोमीटर मानव श्रृंखला का हुआ था आयोजन
*20 जनवरी को बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह 117 मतों से दोबारा जीते थे
*22 जनवरी को तरियानी की अंचल निरीक्षक ईश्वर चंद्र प्रसाद सिंह को निगरानी की टीम ने 9000 घूस लेते दबोचा था
*31 जनवरी 2020 को शहर के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के 17 वर्षीय छात्र सनी कुमार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
*2 फरवरी 2020 को डॉ कन्हैया कुमार के शिवहर आगमन पर विरोध जताया गया
*4 फरवरी 2020 को केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को ले जाने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी थी 6 बच्चियां हुई थी घायल ,रेफर हुआ था
*7 फरवरी 2020 को राजद के जिला अध्यक्ष बने थे ठाकुर धर्मेंद्र कुमार सिंह
*15 फरवरी 2020 को सीएएन, एनपीआर ,एनआरसी के लेकर समाहरणालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था
*17 फरवरी से शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल होने के कारण बच्चों की पढ़ाई हुई स्थगित, 2 महीने से ऊपर तक हड़ताल चली
*2 मार्च 2020 को कई गंभीर कांडों के मोस्ट वांटेड अपराधी संजय पटेल गिरफ्तार हुआ था
*2 मार्च को ही 92 शिक्षकों पर उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी
*9 मार्च को चमनपुर में चिरैया के विधायक लाल बाबू प्रसाद के दमाद को गोली मारकर किया था घायल
*11 मार्च 2020 को सरसौला में बाइक सवार ने एक विकलांग बच्चे को मारी ठोकर, हो गई थी मृत्यु
*13 मार्च को कोरोना की हुई थी दस्तक,जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान में पठन-पाठन 31 मार्च तक हुआ था स्थगित
*22 मार्च को कोरोना संकट से बचने को लेकर पहली बार जनता कर्फ्यू लगा था, छाई थी शिवहर में वीरानगी
*23 मार्च 2020 लॉकडाउन 31 मार्च तक लगा, शिवहर में कर्फ्यू जैसा माहौल, चैती छठ ,नवरात्रि, रामनवमी घरों में मनाने की की गई अपील
1 अप्रैल 2020-मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करने का जिला प्रशासन द्वारा दिया गया निर्देश ,समाजसेवियों ने मास्क , सेनीटाइजर वितरण करने को बढ़ाया हाथ
17 अप्रैल कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 168 टीम की गई गठित
1 मई 2020 शिवहर जिले में भयंकर वर्षापात एवं ओलावृष्टि होने से कई प्रखंड के सैकड़ों घर हुआ क्षतिग्रस्त
3 मई 2020 फाइबर की नकली पिस्टल के साथ लूटे गए 1450 रूपया के साथ चार अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
8 मई 2020 ---1 लाख 41 हजार परिवारों के बीच पॉस मशीन से चावल गेहूं का हुआ वितरण
31 मई 2020 को अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह का इलाज के दौरान हुई मृत्यु
5 जून 2020 को बेरोजगारों को रोजगार देने में शिवहर जिला टॉप 3 में हुआ शामिल
19 जून 2020 को बिजली की करंट से कोठिया निवासी सुखारी की हुई मौत
20 जुलाई 2020 को पूरनहिया के खैरा पहाड़ी में गड्ढे में डूबने से तीन नाबालिग बच्ची की हुई थी मौत
25 जुलाई 2020 को दीवार गिरने से एक श्यामपुर भटहा के लक्ष्मीनिया गांव में धूपि देवी की हुई थी मौत
28 जुलाई 2020 को कोरोना महामारी का भेंट चढ़ा 4 पंचायतों के पैक्स अध्यक्षों का चुनाव
2 अगस्त 2020 को 1 घंटे की जनता व डीएम के सवाल-जवाब में कई मामलों का हुआ था ऑन- द- स्पॉट निपटारा
26 अगस्त 2020 को नए एसडीएम मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने लिया योगदान
9 सितंबर 2020 को मॉडल सार्वजनिक शौचालय का चमनपुर गढ़वा के पास डीएम ने किया शुभारंभ
15 सितंबर को राज्यसात किए गए वाहनों को हुई थी नीलामी
6 अक्टूबर को जिले की 27 वां स्थापना दिवस कोरोना का भेंट चढ़ा, नहीं मनाया गया स्थापना दिवस
9 अक्टूबर को विधानसभा 2020 चुनाव को लेकर जारी हुई थी अधिसूचना
12 अक्टूबर को पत्रकार संजय गुप्ता एवं राजद के चेतन आनंद ने अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दिया था नामांकन
21 अक्टूबर को तरियानी छपरा कुंडल में एक नाबालिक लड़की के बलात्कार कर हत्या मामले में एक को किया गया था गिरफ्तार
24 अक्टूबर को पूरनहिया थाने के हथसार गांव में राष्ट्रवादी पार्टी के उम्मीदवार , पूर्व मुखिया व पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री नारायण सिंह को गोली मारकर अपराधियों ने की थी हत्या
29 अक्टूबर को श्री नारायण सिंह के हत्या मामले में दो अपराधियों को अवैध अग्नियास्त्र के साथ किया था गिरफ्तार
3 नवंबर को 205 भवनों पर 427 बूथों पर विधानसभा 2020 का चुनाव संपन्न हुआ, 58 फ़ीसदी हुए थे मतदान
8 नवम्वर को पुलिस ने श्री नारायण सिंह हत्या मामले में लाइनर नयागांव से रामप्रवेश राय को गिरफ्तार किया
10 नवंबर 2020 को राजद प्रत्याशी चेतन आनंद ने अपने निकटतम प्रत्याशी विधायक सरफुद्दीन को 36461 मतों से पराजित कर विजई घोषित किए गए
सरकार के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम सात निश्चय के सभी योजनाओं में शिवहर जिला सुबे में आया दूसरा स्थान
28 दिसंबर--श्रीनारायण सिंह हत्याकांड में पूरनहिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख पंकज महतो गिरफ्तार
30 दिसंबर 2020 को उत्पाद विभाग की गिरफ्त से एक शराब कारोबारी हथकड़ी छुड़ाकर फरार देर शाम हुई प्राथमिकी दर्ज! 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live