उत्तरप्रदेश, बिहार एवं ओडिशा राज्य के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक संपन्न !
31 दिसंबर को होनेवाली अप्रिय एवं अनैतिक घटनाओं को रोकने हेतु पूरे राज्य मे ‘नववर्ष 1 जनवरी को नहीं, अपितु गुडीपडवा के दिन मनाएं’, यह अभियान करने का संकल्प हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारियों की किया । सभी हिन्दू संगठन एकत्र होकर युवाओं मे इस संदर्भ मे जागृति अभियान चलाएंगे । हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित इस बैठक मे हिन्दू पुत्र, भारत स्वाभिमान, जनउद्घोष सेवा संस्थान, विश्व सनातन सेना, हिन्दू नवजागरण मंच, सुराज्य भारत, सनातन सेवा संस्थान, सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के पदाधिकारी सहभागी हुए थे ।
नववर्ष के पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली पार्टियों से नशीले पदार्थों और अनैतिक कृत्यों को बढावा मिलता है । नव वर्ष के नाम पर केवल उत्तरप्रदेश में वर्ष 2019 मे 50 लाख लीटर शराब की बिक्री हुई, देहली में 1000 करोड रुपये केवल इस दिन शराब पर खर्च किए गए । बैंगलुरु मे इस दिन होनेवाले महिलाओं की छेडछाड एवं गलत कृत्यों को नियंत्रित करने हेतु 7000 पुलिस तैनात की गई थी । युवा पीढी को बर्बाद करने का यह षड्यंत्र है यह ध्यान मे लेकर उनमे जागृति करने हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के साथ ऑनलाइन कार्यक्रम, ट्विटर ट्रेंड आदि कृति करने का निश्चित किया गया । साथ ही यह भी निश्चित हुआ कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा क्रिसमस एवं नववर्ष के निमित्त पटाखे जलाने पर जो पाबंदी लगाई गई है उसे लागू किया जाए, इस हेतु भी प्रयास किए जाएंगे । इस अभियान में जिन्हें जुडना है वे 9324868906 इस संपर्क क्रमांक पर संपर्क करे, ऐसे समिति की ओर से बताया गया है ।