अपराध के खबरें

रॉयल क्रिकेट क्लब ने 3 विकेट से मैच जीता

प्रिंस कुमार 


शिवहर-------जगदीश नन्दन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2020-21 के चौथे मैच में सोनौल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवरों में 10 विकेट के नुक़सान पर कुल 147 रन बनाए । 

टीम की तरफ से खुश द्विवेदी ने एक बार फिर अच्छी पारी खेली और 32 गेंदों पर 43 रन बनाए । रॉयल क्रिकेट क्लब ने शिवा कुमार के द्वारा बनाए शानदार 66 रनों की मदद से 26.2 ओवरों में 3 विकेट से यह मैच जीत लिया ।
 रॉयल‌ क्रिकेट क्लब के शरफेयाब आलम को मैन ऑफ द मैच चुना गया । 

पूर्व हेमन खिलाङी विकेटकीपर बल्लेबाज प्रकाश झा द्वारा मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
कल दिनांक 29 दिसंबर 2020 को पुल A का पांचवा मुकाबला नवाब उच्च विद्यालय मैदान में सोनौल सुल्तान क्रिकेट क्लब एवं रॉयल टाईगर क्रिकेट क्लब, कुशहर के बीच खेला जाएगा ।

आज के मैच में विकास एवं अमन ने अंपायरिंग की । मौक़े पर क्लब मेंबर्स सुरेश सिंह, अजीत कुमार, व सचिव नवीन कुमार , क्लब प्रतिनिधि अनिल झा उपस्थित थे।
सचिव नवीन कुमार ने बताया कि लीग के सभी मैच का लाईव स्कोरिंग शिवहर जिला क्रिकेट संघ के वेबसाइट पर देखा जा सकता है ।

 इसके लिए sheohardca.com पर जाकर लाईव मैच सेंटर ऑप्शन को चुनकर घर बैठे लाईव स्कोरिंग का आनंद लिया जा सकता है ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live