शिवहर-----शिवहर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार के तत्वधान में नगर पंचायत शिवहर के अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह एवं कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार के द्वारा स्थाई आश्रय स्थल का उद्धघाटन किया गया है।
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर पंचायत शिवहर क्षेत्र अंतर्गत नगर थाना के पीछे अस्पताल के दक्षिण वार्ड नंबर 8 में स्थाई आश्रय स्थल (निशुल्क)का उद्धघाटन किया गया है।
ठंड के मौसम में आश्रय विहीन व्यक्तियों के लिए रात्रि में कंबल चादर आदि से सुव्यवस्थित विश्राम हेतु तीन मंजिला तकरीबन 50 लोगों के लिए स्थाई आश्रय स्थल का निर्माण किया गया है।
नगर अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह ने उद्घघाटन करने के उपरांत बताया है कि मेरा सपना रहा है कि ठंड के दिनों में गरीबों व जरूरतमंदों के बीच आश्रय विहीन व्यक्तियों के लिए कंबल चादर की सुविधा उपलब्ध हो तथा छत के नीचे वे लोग रात गुजारे, तथा सुकून की जिंदगी जिए।
जबकि कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया है कि यह सरकार की जमीन पर तीन मंजिला स्थाई आश्रय स्थल का निर्माण कराया गया है। इसका लाभ आश्रय विहीन व्यक्ति उठाएं।