संपूर्ण जिले के गरीबों के सच्चे हिमायती, हमदर्द एवं मसीहा थे स्वर्गीय डॉक्टर एमपी शर्मा। उक्त बातें कहीं रविवार को स्वर्गीय डॉक्टर शर्मा जी के 66 वे जन्मदिवस पर स्थानीय जेपी सरईसा सेवा आश्रम के प्रांगण में आयोजित जन्म दिवस समारोह एवं निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने। स्वामी राजेश्वर भारती की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का शुभारंभ वयोवृद्ध समाजसेवी चंदेश्वर प्रसाद शर्मा ने डाक्टर शर्मा के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए किया। संरक्षक कामेश्वर प्रसाद शर्मा, उमेश प्रसाद शर्मा, लिपू शर्मा आदि ने समारोह को संबोधित किया।इस अवसर पर दो सौ से अधिक बेसहारा गरीब मरीजों की सभी प्रकार की बीमारियों की निशुल्क जांच ,चिकित्सा तथा निशुल्क दवा वितरण किया गया।डॉक्टर पारसनाथ पांडेय, डॉ प्रवीण कुमार , डॉ सुधीर कुमार सिंह, डॉ राहुल कुमार, डॉ आशुतोष कुमार,ऋतुराज कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, रवि कुमार ,कैलाश, बब्बन शर्मा, अशोक शर्मा,गौतम जी आदि ने सक्रिय सहयोग किया। उषा जांच घर के द्वारा निशुल्क ब्लड कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर क्षेत्र के अधिक गणमान्य लोग मौजूद थे।