मोरवा/संवाददाता।
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलाई ओपी क्षेत्र अंतर्गत इन्द्रवाड़ा पंचायत के निवासी लगभग एक सौ पांच वर्षीय समाजसेवी राम बल्लभ राय की गुरुवार को अपने पैतृक आवास पर मौत हो गई। उनकी मौत से संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।वे अपने पीछे एकमात्र पुत्र यसवंत राय तथा पौत्र शशि रंजन एवं रवि रंजन सहित नाती पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वयोवृद्ध समाजसेवी की मौत से संपूर्ण क्षेत्र के लोगों ने आकर श्रद्धांजलि अर्पित करना शुरू कर दिया है। वयोवृद्ध समाजसेवी की मौत पर की सूचना मिलते ही विधायक रण विजय साहू ने आकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संवेदना प्रकट की। युवा राजद जिला महासचिव अरुण कुमार ठाकुर निराला, पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार आर्य, मुन्ना यादव, प्रमोद कुमार राय, अमरेश कुमार राय, दिनेश प्रसाद चौधरी, दिनेश प्रसाद यादव आदि ने शोक संवेदना प्रकट की है।