अपराध के खबरें

धूप के अभाव में तंबाकू में लगा सजमनिया रोग,गेहूं की फसल पर भी पड़ रहा विपरीत प्रभाव

मोरवा/संवाददाता। 

विगत एक सप्ताह से सूर्य के नहीं निकलने के कारण धूप के अभाव में तंबाकू की फसल में सजमनिया रोग लग गया है। इसके फलस्वरुप किसानों में मायूसी छा गई है। बड़ी मेहनत से किसानों ने तंबाकू की फसल लगाई थी। लेकिन विगत एक सप्ताह से धूप के अभाव में प्रखंड के सैकड़ों किसानों के खेतों में तंबाकू की फसल में सजमनिया रोग का आक्रमण हो गया है। पीड़ित किसानों के अनुसार सजमनिया रोग के कारण तंबाकू के कंठ उजले हो जाते हैं, पत्तों में उजला पना जाता है और इसका विकास रुक जाता है।माने तो जिस हिसाब से तंबाकू की उन्नत फसल होनी चाहिए उसमें भयानक रूप से ह्रास हो जाता है। इसी तरह धूप के अभाव में गेहूं की फसलों पर भी बुरा असर पड़ा है। सजमनिया रोग के कारण जैसे तंबाकू की फसल का हरापन खत्म होने लगा है , उसी तरह गेहूं की हरियाली भी कम हो गई और उसमें भी उजलापन छाने लगा है। दर्जनों किसानों के अनुसार विगत एक सप्ताह से धूप नहीं होने के कारण ही सभी फसलों पर बुरा असर पड़ रहा है। सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के किसान तेज नारायण झा, देवनारायण झा, नन्द किशोर झा,अजीत मिश्र, फेकन शाह आदि के अनुसार यदि धूप नहीं निकलेगी तो फसलों पर बुरा असर पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live