समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के इन्द्रवाड़ा पंचायत में कतिपय लोगों ने एक वृद्ध महिला को कुएं में फेंक दिया। पड़ोसी ग्रामीणों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को कुएं से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई गई।महिला की पहचान स्थानीय वार्ड संख्या तेरह निवासी सौदागर शाह की पत्नी जगतारिणी देवी के रूप में की गई है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सौदागर शाह एवं जगतारिणी देवी के छोटे पुत्र से कुछ स्थानीय लोगों ने जमीन लिखा लिया। उक्त महिला के छोटे बेटे से लिखाई हुई जमीन के अंतर्गत एक पानी पीने के लिए कुआं भी है। जमीन लिखाने वाले स्थानीय लोगों द्वारा जबरन कुएं के ऊपर में गुरुवार को घर बनाना शुरू कर दिया गया। उक्त महिला द्वारा इसका विरोध किए जाने पर उसके साथ मारपीट कर कुएं में फेंक दिया गया। आसपास के पड़ोसियों द्वारा दौड़ कर महिला को आनन-फानन में कुएं से निकालकर प्राथमिक चिकित्सा कराने के बाद उसकी जान बचाई गई। पीड़ित द्वारा हलई ओपी में आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई है। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के अनुसार घटना की जांचोपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।