अपराध के खबरें

अब कहीं भी अनाज बेच सकते किसान : विधायक सुनील मणि तिवारी

पताही पूर्वी चंपारण से प्रिंस कुमार 

विधान पार्षद बबलू गुप्ता ने कहा नए कृषि कानून से बढ़ेगी आय, विपक्ष कर रहा झूठ की खेती
पूर्व सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने कहा 2014 से सरकार लगातार धान,गेहूं एवं मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा रही है
चिरैया विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक लाल बाबू गुप्ता के दरवाजे पर किसान सम्मेलन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। इस कार्यक्रम में गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, विधान पार्षद बबलू गुप्ता, मधुबन विधायक पूर्व सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह और स्थानीय विधायक लाल बाबू गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ की। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल शर्मा जी ने किया वहीं मंच का संचालन गंगेश्वर सिंह ने की। मौके पर हजारों किसान एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहां की सरकार 2014 से लगातार न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी कर रही है इसलिए विपक्ष किसानों को गुमराह कर रही है वही विधान पार्षद बबलू गुप्ता ने कहा नए कृषि कानून से बढ़ेगी किसानों की आय विपक्ष झूठ की खेती कर रहे हैं गोविंदगंज विधायक सुनील मनीष तिवारी ने कार्यकर्ताओं एवं किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान कहीं किसी भी बाजार में अपनी फसल का अनाज भेज सकते हैं नए कृषि कानून से किसानों की आय बढ़ेगी विपक्ष झूठ की खेती कर रहे हैं यह बातें बुधवार को चिरैया विधायक लाल बाबू गुप्ता के दरवाजे पर आयोजित किसान सम्मेलन में कहीं। नए कृषि कानून से होने वाले फायदों के बारे में कहा कि हमारी सरकार गरीबों एवं किसानों के लिए काम करती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान योजना लागू की इसके तहत अस्सी लाख किसानों को आठ हजार करोड़ रुपये दिए गए ।कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को 5 किलो चावल, गेहूं, दाल केंद्र सरकार ने उपलब्ध कराया ।किसान अब मंडी, पैक्स, व्यापार मंडल समेत किसी भी बाजार में फसल बेचने जा सकते हैं ।कांट्रैक्ट फार्मिंग पर भी कोई किसान की जमीन लेगा तो उसका कोई अधिकार नहीं होगा। वही पूर्व मंत्री राणा रणधीर ने कहा कि पंजाब की सरकार किसानों के अनाज पर टैक्स वसूलती है इसलिए कृषि कानून का विरोध कर रही है गर्व की बात है कि मिनिमम एमएसपी से ज्यादा दरों पर अनाज खरीद सकते हैं किसान आंदोलन अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण में बाधा डालने के लिए विरोधियों एवं कम्युनिस्टों की साजिश है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धारा 370 हटाने, तीन तलाक की कुप्रथा हटाने और राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के कारण राजनीतिक विरोधी किसान आंदोलन के बहाने देश के विकास को रोकना चाहते हैं।
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं उसे घबराकर किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष अपनी राजनीतिक चमकाए जा रही है। मौके पर राजेश तिवारी, अजय साह, राकेश यादव, प्रभु नारायण जी ,भगवान साह, चुनचुन सिंह, चंद्रभूषण कुमार, ब्रजकिशोर ठाकुर ,मुखिया सुनील कुमार, मुखिया कृष्ण मोहन कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने किसानो को संबोधित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live