शिवहर:- शिवहर जिलाबल में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक नागेंद्र लाल दास एवं हवलदार गोविंदा उरांव के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आज पुलिस केंद्र शिवहर के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक के अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, प्रभारी परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र शिवहर, थानाध्यक्षों और पुलिस केंद्र के अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मी भाग लिये।
विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व कर्मी द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में सभी ने अपना अपना विचार व्यक्त किये। उक्त दोनों पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया।
वहीं पुलिस निरीक्षक नगेंद्र लाल दास का कार्यकाल शिवहर जिला बल में जुलाई 2019 से 31 दिसंबर 2020 तक रहा। इनके द्वारा अपने कार्यकाल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी एवं काफी निष्ठापूर्वक किया गया है जो सराहनीय है। पुलिस विभाग में इनकी सेवा काल लगभग 35 वर्षों की रही है।
वही हवलदार गोविंदा उरांव का कार्यकाल शिवहर जिला में अप्रैल 2009 से 31 दिसंबर 2020 तक रहा। इनके द्वारा अपने कार्यकाल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठापूर्वक किया गया है। इनका कार्य भी काफी सराहनीय रहा है। पुलिस विभाग में इनकी सेवाकाल लगभग 41 वर्षों की रही है।
वही विदाई समारोह में उक्त दोनों पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये।