अपराध के खबरें

नेपाल सरकार बॉर्डर पर आवाजाही को करे सामान्य

प्रिंस कुमार 


 भारत और नेपाल के पत्रकारों के संगठन मीडिया फार बार्डर हारमोनी की एक अनौपचारिक बैठक बीरगंज में हुई। पत्रकारों ने भारत नेपाल के बीच रेल परियोजनाओं की मंजूरी का स्वागत करते हुए कहा कि इस परियोजना से आने वाले दिनों में भारत नेपाल के बीच सदियों पुराने बेटी रोटी के संबंध मजबूत होने के साथ ही नेपाल का आर्थिक विकास होगा। नेपाल के विकास की गति तेज होगी वह आने वाले दिनों में नेपाल आर्थिक रूप से मजबूत होगा । भारत से पर्यटकों का आना-जाना आसान होगा और नेपाल का पर्यटन उधोग मजबूत होगा। रेल परियोजना को मंजूरी एक बेहतर कदम है । पत्रकारों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा को बधाई दिया। पत्रकारों ने मांग किया कि नेपाल के प्रधानमंत्री सीमावर्ती क्षेत्रों के सभी रास्ते पर आवाजाही को सामान्य करें। अभी भारत सरकार ने बॉर्डर को खोल दिया है । जिससे नेपाल के नागरिकों को बहुत ही सहूलियत हो रही है। वहां के नागरिक आ जा रहे हैं। लेकिन नेपाल सरकार ने बॉर्डर को एक तरीके से अघोषित रूप से सील कर के रखा है। उसे खोला जाए । वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी ने कहा कि बॉर्डर बंद होने से स्थानीय नेपाली व भारतीय नागरिकों में आक्रोश देखा जा रहा है। पिछले दिनों रौतहट गौर बॉर्डर पर इसका उदाहरण भी सामने आया ।जब लोग आंदोलन पर उतारू हुए । इसलिए नेपाल सरकार इस पर विचार करें जन आक्रोश रड़कने से रोका जाए । सरकार लोगों की भावनाओं को कदर करें और अभिलंब बॉर्डर को खोलें। नेपाल अध्यक्ष अनिल तिवारी वरिष्ठ छायाकार राम सराफ ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पत्रकारों का एक शिष्टमंडल प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से भी जाकर मिलकर सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के भावनाओं से अवगत कराएगा। पत्रकारों ने कहा कि भारत नेपाल के बीच कैसे संबंध मजबूत हो इसके लिए मीडिया मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी लगातार पहल करता रहेगा । आम जनता की भावना से सरकार व जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता मीडिया पर बॉर्डर हारमोनी नेपाल अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अनिल तिवारी ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live