मिथिला हिन्दी न्यूज :-स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर के प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि स्नातक प्रथम खण्ड सत्र 2020-23 में नामांकन लेनेवाले छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि स्नातक प्रथम खण्ड 2020-23 में ल.ना.मि.वि.दरभंगा द्वारा "द्वितीय"मेधा सूची में चयनित छात्रों का नामांकन के लिए भी जी एम आर डी कॉलेज प्रशासन द्वारा ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था की गई है जिससे जो छात्र जहाँ हैं वहीं से अपना नामांकन दिनांक 21.12.2020 से 23.12.2020 तक करा सकते हैं। जिसके लिए महाविद्यालय के वेबसाइट
1.www.gmrdcollege.org पर जाएँ ।
2.ऑनलाइन यु.जी.एडमिशन पर जाए।
3. रजिस्ट्रेशन फॉर एडमिशन पर क्लिक करे और फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें ।
4.फॉर्म नम्बर में युनिक आइ.डी. कॉमन अप्लीकेशन फॉर्म का नम्बर दे। 5.पासवर्ड में अपना मोबाइल नम्बर लिखें और आगे बढ़े।
6.सभी विवरण भरने के बाद विषय चुने जिसमें आनुषंगिक विषय में दो वही विषय का चयन करना है जो विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर किया है अनिवार्य विषय भी वही चयन करना है जो ऑनलाइन किया गया है। अंत में पेमेंट करें।पेमेंट करने के बाद ही नामांकन मान्य होगा। नामांकन के लिए निम्नांकित कागजात तैयार रखें :- 1.कॉमन अप्लीकेशन का रिफरेंस नम्बर
2. ई-मेल
3. मोबाईल नम्बर
4.स्कैन कॉपी फोटो जेपीजी.100 केवी5.स्कैन हस्ताक्षर जेपीजी 100 केवी 6. स्कैन कॉपी कॉमन अप्लीकेशन फॉर्म जेपीजी 200 केवी7. स्कैन कॉपी इंटरमीडिएट का अंकपत्र जेपीजी 200 केवी
8. स्कैन कॉपी प्रवेश पत्र जेपीजी 200 केवी 9. स्कैन कॉपी विद्यालय परित्याग/महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र जेपीजी 200 केवी । इस महाविद्यालय से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र जो सी.एल.सी.ले लिया है वे सीएलसी अपलोड करेंगे अन्यथा जो नहीं लिया है वह इंटरमीडिएट के नामांकन रसीद या परीक्षा फॉर्म का रसीद अपलोड करेंगे। 10. जाति प्रमाण पत्र केवल अनुसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए स्कैन कॉपी जेपीजी 200 केवी 11.अन्य बोर्ड के छात्र प्रव्रजन प्रणाम पत्र 200 केवी ।
12. पेमेंट करने के बाद उसे भी अपलोड करना करें।
13. पेमेंट आरटीजीएस/नेफ्ट/ के साथ ही भीम एप/गुगल पे /फोन पे /पेटीएम आदि। नामांकन समाप्त होने के बाद सभी कागजात महाविद्यालय कार्यालय में जमा करना होगा। जिसके लिए अलग से तिथि जारी की जाएगी।
वैसे छात्र जो सीबीएसई से हैं डिजिटल लॉकर से अपना अंकपत्र डाउनलोड करेंगे और वही अंकपत्र नामांकन के लिए अपलोड करेंगे।
नोट :- सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सभी कागजात अपने पास सुरक्षित रखें और समय-समय पर महाविद्यालय द्वारा मांगे जाने पर जमा करना होगा।