बीपीसीएल ने इस बारे में एक बयान जारी किया है. इसमें कंपनी ने कहा, ''मंगलवार से भारत गैस (बीपीसीएल का एलपीजी ब्रांड नाम) के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी व्हाट्सएप के जरिये खाना पकाने का गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैंव्हाट्सएप पर यह बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर -1800224344 - पर ग्राहक के कंपनी के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर से हो सकती है.
अब व्हाट्सएप पर भी बुक करा सकेंगे रसोई गैस सिलिंडर
0
ديسمبر 10, 2020
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) ने देशभर में व्हाट्सएप के जरिये रसोई गैस सिलेंडर बुक करने की सेवा शुरू कर दी है. कंपनी के 7.10 करोड़ एलपीजी ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा. बीपीसीएल देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी है.