समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के बाजितपुर पंचायत में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। उसकी पहचान स्थानीय बनवारी पुर निवासी धर्मदेव राय के अट्ठारह वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गई है। उक्त युवक जलापूर्ति के लिए अपने घर की मोटर ठीक कर रहा था। अचानक उसमें बिजली का करंट आ जाने से उसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पटोरी ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। उक्त युवक ए एनडी कॉलेज पटोरी में इंटर का छात्र बताया गया है,जो सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। होनहार युवक के बिजली के करंट लगने से युवक की मौत से शोकाकुल परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों के करुण क्रंदन से संपूर्ण गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।