अपराध के खबरें

भ्रष्टाचार का उद्योग नहीं चलने दूंगा,भ्रष्ट अधिकारी बक्से नहीं जाएंगे : मंत्री रामसूरत राय

प्रिंस कुमार 


मिथिला हिन्दी न्यूज :- बैरगनिया। राजस्व,भूमि सुधार व विधि विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार का उद्योग नहीं चलने दूंगा,भ्रष्ट अधिकारी बक्से नहीं जाएंगे। उक्त बातें उन्होंने स्थानीय जौहरीमल प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में किसान चौपाल सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 31 दिसंबर 2020 तक दाखिल खारिज़ नहीं किया गया तो संबंधित पदाधिकारी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा वहीं उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी सुधर जाएंगे तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग में दस हजार कर्मचारियों का पद रिक्त है, जबकि हमारे पास मात्र 2 हजार कर्मचारी ही उपलब्ध है जिसमें 25 प्रतिशत कर्मचारी लाचार एवं बीमार है। इस तरह मात्र 15 सौ कर्मचारियों से काम चलाया जा रहा है, जिस कारण विभाग में बाहरी आदमी काम कर रहे है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, उन्होंने 10 हजार राजस्व कर्मचारियों की नियुक्ति शीघ्र करने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि मैं खुद पीड़ित हूं क्योंकि मैं भी एक किसान हूं, हमारी नजर एक-एक इंच जमीन और एक-एक किसान पर है। जमीन के कारण क्राइम बढ़ता है।मंत्री ने कहा कि आम जनता का दाखिल खारिज, जमाबंदी, एलपीसी जैसे काम उनके नजर में पहली प्राथमिकता है। 5 जनवरी के बाद हर प्रमंडल में डीसीएलआर एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और दाखिल खारिज नहीं कर रिजेक्ट करने वाले सीओ नपेंगे। तब पदाधिकारी हाई कोर्ट का चक्कर लगाते रहेंगे।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने वर्चुअल के माध्यम से किसान चौपाल के बारे में विस्तार से बतलाया है जिसका अनुपालन होना चाहिए।मंत्री श्री राय ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर उनके तस्वीर पर फूल माला अर्पित किया।रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी के एक एक कार्यकर्ताओ ने तन,मन,धन से समर्पित होकर मुझे विधानसभा पहुँचाया है उनका आभारी हूं।उन्होंने कार्यकर्ताओं को गमछा ओढ़कर व माला पहनाकर सम्मानित किया।मौके पर परिहार विधायक गायत्री देवी,पूर्व विधायक रामनरेश राय, रीगा विधानसभा प्रभारी दिनकर पंडित,जदयू के वरिष्ठ नेता विमल शुक्ला,वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद ठाकुर, पूर्व प्राचार्य हरिकिशोर पाठक,भाजपा नेता राम आशीष राय,राजेश कुमार,श्यामचन्द्र सिंह अमिताभ,ओम शंकर, अनिल आजाद, प्रमोद महतो, शम्भू साह कानू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।मंच संचालन भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष मनोज साह ने की जबकि अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने की।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live