मिथिला हिन्दी न्यूज :-हरियाणवी फिल्म ‘लफड़ा’ रिलीज कर दिया गया है। एक्शन, ड्रामा और रोमांस से लबरेज इस फिल्म के को एक दिन के भीतर तकरीबन दस लाख लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं।धाकड़ छोरा फेम उत्तर कुमार भी फिल्म में प्रमुख भूमिका में है इस फिल्म में उत्तर कुमार पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं। वहीं इस फिल्म में मोनू धनकड़ हीरो और आरजू ढिल्लो हिरोईन है। प्रताप धामा और विवेक शर्मा फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है। इसके अलावा राजीव सिरोही, प्रिया सिंधु, विकास बालियान, सुरजीत सिरोही, राजेन्द्र कश्यप, सपना चौधरी, संतोष जांगडा, अमित सहोता, रतनपाल , लक्की अली आदि कलाकार शामिल है। फिलहाल यदि आपने इस फिल्म को अब तक नहीं देखा है तो इसे धाक्कड वल्र्ड चेनल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।