मोरवा/संवाददाता
प्रखंड के हलई ओपी थाना क्षेत्र के सूर्यपुर गांव में बेटे ने बूढ़े मां बाप को घर से भगा दिया है। बेटे एवं पुत्रवधू के द्वारा मां बाप को घर से निकाले जाने के विरोध में स्वर्गीय लूटन दास के पुत्र शंकर दास ने कहा हलई ओपी में आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन के अनुसार शिकायत की गई है कि मां-बाप के हिस्से की जमीन छीन कर घर में नहीं रहने दिया जा रहा है। फलस्वरूप बूढ़े मां बाप दाने दाने को तरसते हुए किसी प्रकार रिश्तेदारों के यहां गुजारा कर जी रहे हैं। सरायरंजन प्रखंड के जदयू अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद एवं स्थानीय सारंगपुर पंचायत के पूर्व एवं वर्तमान सरपंच द्वारा घटना को सत्य बताते हुए बूढ़े हो चुके मां-बाप को न्याय दिलाने की मांग की गई है। बूढ़े मां बाप ने पुलिस द्वारा न्याय नहीं दिलाये जाने की सूरत में डीएम एसपी से शिकायत करने एवं डीएम एसपी के द्वारा भी न्याय नहीं दिलाने के बाद विवश होकर आत्मदाह कर लेने का संकल्प लिया है।ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के अनुसार जांचोपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।