मोरवा/संवाददाता
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के केशोनारायणपुर पंचायत में जमीन विवाद के कारण हुई मारपीट में वार्ड सदस्या समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी घायल अवस्था में सभी किसी तरह हलई ओपी थाने पहुंचा,थाने के पुलिस से लगाया गुहार जहां पुलिस ने पहले इलाज कराने की सलाह दी तब सभी जख्मी पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी चले गए,पुलिस के अनुसार केशो नारायणपुर पंचायत के वार्ड सदस्य सीता देवी के जमीन पर उसके बगल के ही लोग जबरन कब्जा कर घर बना रहा है, पीड़ित वार्ड सदस्य के द्वारा कई बार हलई पुलिस से गुहार लगाई गई है। इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है,बावजूद इसके घर का निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है। दरोगा शंभू नाथ यादव ने बताया कि घर बनाने के क्रम में एक बार उसके सारे सामान उठा लिए गए थे फिर भी जोर जबरदस्ती जारी है ।इसी क्रम में विरोध करने पर बुधवार की संध्या को भीषण मारपीट हो गई जिसमें वार्ड सदस्य सीतादेवी उसकी बेटी नेहा , दिव्या एवं संजीव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल अवस्था में हलई पहुंचते-पहुंचते वार्ड सदस्य बेहोश हो गई! जहां पुलिस ने इलाज के लिए पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।ओपी अध्यक्ष संदीप पाल के अनुसार मामले की छानबीन कर आगे की करवाई की जाएगी !