दिनकर राम भारतीय जनता पार्टी के एक नेता और बिहार विधान सभा के सदस्य थे । वे पहली बार 2005 के फरवरी में और फिर अक्टूबर 2005 में विधानसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने बिहार विधान भी जीता है बथनाहा से 2010 और 2015 में विधानसभा चुनाव।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और बथनाहा के पूर्व विधायक दिनकर राम का निधन
0
December 05, 2020