शिवहर - मातृ शिशु अस्पताल (पुराना सदर )अस्पताल की विधि व्यवस्था दयनीय स्थिति में पहुंच गई है। साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति और बरसात गए हुए कई महीना गुजर गए पर सदर अस्पताल के मुख्य सड़कों पर पानी का जमघट अभी भी मौजूद है।
गौरतलब हो कि शहर के अधिकांश लोग या कहे तो जिले के अधिकांश लोग सबसे पहले पुराना सदर अस्पताल ही पहुंचते हैं ।अभी भी रोजाना दर्जनों महिलाओं का डिलीवरी होती रहती है।
उक्त अस्पताल में हाल ही में विधायक चेतन आनंद के द्वारा निरीक्षण किया गया था तथा बदहाल स्थिति को तुरंत दुरुस्त करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा था परंतु स्थिति बद से बदतर है।
भगवान भरोसे है मातृ शिशु (पुराना सदर )अस्पताल.....?