मोरवा/संवाददाता
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के निवासी रोशन कुमार मिश्र ने अपनी निजी जमीन पर मनरेगा द्वारा जबरन सड़क निर्माण कार्य कराए जाने के विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री से अविलंब रोक लगाने की गुहार लगाई है। आवेदक द्वारा अपनी निजी जमीन पर बिना अनुमति लिए निर्माण कार्य शुरू कराए जाने के विरोध में सर्वोच्च न्यायालय, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, आयुक्त, डीडीसी, जिलाधिकारी, एसडीओ, वीडियो एवं थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए इसे तत्काल रोक लगाने की मांग की है।