मोरवा/संवाददाता।
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के वनवीरा निवासी मनोज पंडित के पुत्र संजीत कुमार से पिस्तौल धारी अपराधियों ने बुधवार की रात बीस हजार रुपए लूट लिये। यह युवक हलई बाजार स्थित अपने किराने की दुकान को बंद कर वापस घर जा रहा था। दिनभर की बिक्री के रुपए जेब में बीस हजार रुपए रखे हुए थे। नोनिया पुल के नजदीक पहुंचते हैं दो पिस्तौल धारी अपराधियों ने दबोच कर जेब से पैसे जबरन छीन लिया। घटना से भयभीत युवक घर पहुंच कर परिजनों को जानकारी दी। परिजनों एवं ग्रामीणों से विचार-विमर्श के बाद गुरुवार की शाम हलई ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।स्थानीय हलई ओपी क्षेत्र के दादन पुर निवासी कमलेश सहनी सहित दो लोगों पर प्राथमिकी के लिए आरोपित किया गया है। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।