ताजपुर और जन्दाहा पुलिस के द्वारा पकड़े गए अपराधीयो से खुले राज !
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के इन्द्रवारा बाबा केवल स्थान से पुलिस ने धर दबोचा शातिर अपराधी वैधनाथ साहनी को ! दबोचे शातिर अपराधी से पूछताछ के बाद कई बड़ी घटनाओं के राज खुलने लगे हैं। क्षेत्र में लूट, फायरिंग एवं आर्म्स के मामलों के आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बिगत कुछ दिन पहले सीएसपी एवं फाइनेंस कर्मियों से लूट की हुई थी!इस घटना का पर्दाफाश होता नजर आ रहा है। बताया जाता है कि करीब दर्जन भर गम्भीर मामलों का आरोपी को ताजपुर एवं जन्दाहा पुलिस को भी इसकी तलाश थी,पुलिस सूत्रों की मानें तो करीब एक महीना पहले हुए उत्कर्ष एवं तराशना फाइनेंस कर्मियों से हुई लूट इसी शातिर अपराधी के इशारे पर किया गया था। पहली घटना बाजीतपुर करनैल के चकजलाल के समीप घटित हुई थी ! जब तीन की संख्या अपराधी ने पिस्तौल के बल पर 73 हजार लुटे थे। इसके एक सप्ताह बाद मालपुर फील्ड के समीप तराशना माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 62 हजार रुपये लुटे थे। दोनों ही मामलों में कर्मी महमूदपुर से कलेक्शन कर लौट रहा था। पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधी ने उक्त दोनों ही मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। ओपी अध्यक्ष संदीप पाल के अनुसार करीब एक साल पहले महमूदपुर में हुई फायरिंग और एक बाइक लूट के मामले समेत दर्जन भर मामले इस अपराधी के खिलाफ दर्ज है। ताजपुर और जन्दाहा थाना में भी इसके खिलाफ मामले होने की बात बताई जा रही है। पुलिस की माने तो 2 साल पहले ही वह जेल से छूटकर आया था, उसके बाद फोरलेन सड़क के निर्माण में मिट्टी का कारोबार करता था।इसी बीच महमदपुर में हुए कई विवाद में उस पर प्राथमिकी दर्ज की गई इसी क्रम में उसने कई सीएसपी और फाइनेंस कर्मियों से लूट का अंजाम अपने गिरोह के माध्यम से दिया। पुलिस के द्वारा सभी बिंदुओं गहन पूछताछ एवं छानबीन की जा रही है।और उसके आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के जानकारी के अनुसार ताजपुर और जंदाहा पुलिस के द्वारा करीब एक सप्ताह पहले पकड़े गए कई अपराधियों ने ही इसके राज खोले थे !उसी की निशानदेही पर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी। मंगलवार को पांच थानों की पुलिस ने मिलकर हलई ओपी क्षेत्र के इंद्रबारा बाबा केवल स्थान से शातिर अपराधी वैद्यनाथ साहनी को गिरफ्तार किया किया। उसके पास से चार गोली समेत पिस्टल बरामद किया गया है । पुलिस ने उस पर नया मामला दर्ज करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है, इसके अनुसंधान की जिम्मेवारी एएसआई प्रवीण पासवान सक्सेना को सौंपा गया है। पुलिस ने इस गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है,क्योंकि विगत कई महीने से क्षेत्र में छिनतई, लूट, फायरिंग एवं आर्म्स जैसे घटना से दहशत का माहौल बना हुआ था।