छात्र अमन कुमार की हत्या के विरोध में राज्य कमेटी के आह्वान पर भारत का छात्र फेडरेशन के छात्र-छात्राओं ने शनिवार की संध्या कैंडल मार्च निकाला। जनता हाई स्कूल बाजिदपुर करनैल से जुलूस निकाला गया जिसका नेतृत्व जिलामंत्री आनन्द कुमार एवं अध्यक्षता चंदन कुमार ने किय्या। जजुलूस में शामिल लोगों ने अमन के परिवार को सुरक्षा, 25 लाख का मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की बात कही। सभा को संबोधित करते हुए एसएफआई जिलामंत्री आनंद कुमार ने कहा कि बेगूसराय के भगवानपुर थाना के पासोपुर गांव में करीब एक माह पूर्व मृत छात्र अमन का विवाद सामंती गुंडों से हुआ था और फिर उसकी हत्या का मामला सामने आया। काफी समय बीत जाने बावजूद अभी तक पुलिस हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है।इसीलिए एसएफआई यह मांग करती है कि बिहार सरकार जल्द से जल्द मृत छात्र अमन के हत्यारों को गिरफ्तार कर केस का स्पीडी ट्रायल करे। मौके पर मुकेश कुमार,दीपक कुमार,जयप्रकाश,राजा कुमार,विष्णु कुमार,राजन कुमार,गुड्डू कुमार,विकास कुमार,गोलू कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।