मोरवा/संवाददाता
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी में प्रतिनियुक्त होमगार्ड के दो जवानों को एसपी के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने के कारण सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हलई ओपी में ड्यूटी कर रहे रघुनी पासवान एवं चंदेश्वर राय को एसपी विकास वर्मन के द्वारा सस्पेंड किया गया है। बताया जाता है करीब 5 दिन पहले रात्रि के करीब डेढ़ बजे हलई ओपी का निरीक्षण एसपी विकास वर्मन के द्वारा किया गया था। ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड किया गया ।दूसरी ओर पीड़ित होमगार्डों का कहना है कि ओपी परिसर में रहने की कोई जगह नहीं है। रात्रि में वह ओपी के बगल वाले कमरे में सोने गया था।रात्रि में ही एसपी के द्वारा जांच हुआ था इस क्रम में उसे अनुपस्थित पाते हुए कार्रवाई की गई है !